Bears attack

Loading

धारणी (सं). धारणी तहसील के जाम्बु गांव में 2 आदिवासी महिला अपने खेत में मंगलवार की सुबह काम कर रही थी, तभी अचानक 3 भालुओं ने उन पर जानलेवा हमला किया. जिसको लेकर उन दोनों महिलाओं को धारणी में उपचार करने के पश्चात जिला सरकारी अस्पताल अमरावती रेफर किया गया. घायल गायत्री सालिकराम धांडे(25 जाम्बु),सायली मनोज जाम्बेकर है. 

खेत में काम करते समय हमला

धारणी वनपरिक्षेत्र में आने वाले जाम्बु तथा धोदरा गांव के बीच अपने खेत में गेंहू की फसल काट रही गायत्री सालिकराम धांडे(25 जाम्बु),सायली मनोज जाम्बेकर दोनों महिलाओं पर अचानक 3 भालुओं ने जानलेवा हमला किया, जिसको लेकर दोनों महिलाओं ने उनसे डटकर सामना किया, जैसे तैसे चिल्ला पुकार करने पर आस पड़ोस के खेत वाले आने से उन भालुओ के चंगुल से उन महिलाओं को छुड़ाया, जिसके पश्चात उन्हें उपचार हेतु धारणी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उन दोनों महिलाओं का प्राथमिक उपचार करने पश्चात उन्हें जिला सरकारी अस्पताल अमरावती रेफर किया गया, फिलहाल उन दोनों साहसी महिलाओं की हालत ठीक बताई गई है. जाम्बु एवं जंगल से सटे करीब 12 गांव के खेत के किसान इस हमले से दहशत के माहौल में जी रहे है, वनविभाग ने इस हमले के ऊपर सज्ञान लेकर उचित कार्यवाही कर पीड़ित को मुआवजा दिलाना चाहिए ऐसी मांग नागरिकों द्वारा किया जा रहा है.

वनविभाग ने सतर्क रहने का किया आवाहन

जंगल से सटे गाँव वाले किसानों को वनविभाग द्वारा सतर्क रहने का आवाहन किया जाता है कि फिलहाल अभी महुआ का सीजन चलने से यह जंगली भालू यह मोह फूल खाने हेतु जँगल व खेत के आसपास के महुआ के पेड़ो से गिरा हुवा महुआ फूल खाने के लिए आते है, इसी लिये सुबह के समय इन जंगली जानवरों से सतर्क रहें ऐसा आवाहन वनविभाग द्वारा किया जा रहा है.

-पुष्पा सातरकर, वनपरिक्षेत्र अधिकारी