HASAN
Pic: ANI

Loading

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) को समन (Summons) भेजा है। ईडी ने चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले (Sugar Mill Corruption Case) में शुक्रवार को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने मुश्रीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पिछले दिनों ईडी ने कोल्हापुर जिले के कागल में मुश्रीफ के आवास पर छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान पुलिसकर्मी भी परिसर के बाहर तैनात थे। ईडी ने मुश्रीफ को समन भेज कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया। मुश्रीफ पर ईडी की गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।

चीनी मिल में भ्रष्टाचार के आरोप

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सर सेनापति संताजी घोरपडे चीनी मिलों और अप्पासाहेब नलावडे गढ़िंगलाज तहसील सहकारी चीनी मिल की फाइनेंसिंग के साथ-साथ कोल्हापुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के संचालन के संबंध में मुश्रीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। मुश्रीफ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं।