Thane Fire News
ठाणे में आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के ठाणे (Thane Fire News) जिले में सोमवार देर रात एक सात मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसके बाद उसमें रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमारत के विद्युत मीटर कक्ष में आग लगी थी। आग लगने से बिजली के 50 मीटर नष्ट हो गए हैं। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। 

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि मुंब्रा इलाके के कौसा में स्थित इमारत में देर रात 1.40 बजे पर आग लगी थी।  उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले लगभग 225 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, एहतियात के तौर पर इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई है।

सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी, आपदा प्रबंधन दल, पुलिस और बिजली आपूर्ति कंपनी के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे।  अधिकारी ने बताया कि रात 2.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। विद्युत कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को इमारत में बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे।

(एजेंसी)