maruti
Pic: Twitter

    Loading

    नयी दिल्ली. कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने मॉडल अर्टिगा (Ertiga) के नए संस्करण के लिए बुकिंग शुरू होने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इसे अगले हफ्ते बाजार में उतारा जाएगा। नेक्स्ट जनरेशन अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से युक्त है और इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है।

    कंपनी ने कहा कि 11,000 रुपये का भुगतान करके गाड़ी की बुकिंग की जा सकेगी। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अर्टिगा की 7.5 लाख से अधिक इकाई बिक चुकी हैं।

    उन्होंने कहा, ‘‘नई अर्टिगा में नए दौर की सुविधाएं, अपग्रेड पॉवरट्रेन तथा आधुनिक छह-स्पीड वाला स्वचालित ट्रांसमिशन है।” यह मॉडल सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है।