
नयी दिल्ली. अमेरिका का कार्लाइल ग्रुप 49 करोड़ डॉलर (3,700 करोड़ रुपये) में पीरामल फार्मा में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। पीरामल एंटरप्राइजेज ने शनिवार को यह जानकारी दी। अजय पीरामल की अगुवाई वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि सीएपी वी मॉरीशस लि. की संबद्ध इकाई सीए क्लोवर इंटरमीडिएट 2 इन्वेस्टमेंट ने पीरामल फार्मा लि. में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी पूंजी का निवेश करने की सहमति दी है।
Mr Ajay Piramal, Chairman, @PiramalGroup on the partnership with @OneCarlyle said that this infusion of funds will further strengthen our balance sheet & provide us with a war chest for the next phase of our strategy. https://t.co/1sGsuRW4xz pic.twitter.com/cTeYR868JS
— Piramal Group (@PiramalGroup) June 27, 2020
.@PiramalPharma and @OneCarlyle sign an agreement on a 20% strategic growth investment. This capital raise, one of the largest private equity deals in the Indian pharmaceutical sector, will accelerate Piramal Pharma’s organic & inorganic growth plans.https://t.co/1sGsuRW4xz
— Piramal Group (@PiramalGroup) June 27, 2020
यह एक निवेश कोष है, जिसका प्रबंधन और परामर्श कार्लाइल ग्रुप इंक की संबद्ध इकाइयों द्वारा किया जाता है। पीरामल फार्मा में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए करीब 49 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा। हालांकि, इक्विटी निवेश की अंतिम राशि शुद्ध ऋण और विनिमय दर आदि पर निर्भर करेगी।