
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) ने अपने खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम आईएमजी रिलायंस लिमिटेड (IMG Reliance Limited) में आईएमजी वर्ल्डवाइड (IMG Worldwide Stake) की हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
आरआईएल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी ने 28 दिसंबर 2020 को आईएमजी-आर (IMG-R) के इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा किया। इस तरह आईएमजी-आर (IMG-R) पूरी तरह उसके पूर्व स्वामित्व वाली कंपनी बन गई है।”
पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने घोषणा की थी कि वह खेल प्रबंधन संयुक्त उद्यम में आईएमजी वर्ल्डवाइड (IMG Worldwide’s Stake) की हिस्सेदारी 52.08 करोड़ रुपये में खरीदेगी।(एजेंसी)