bank holiday
फ़ाइल फोटो

    Loading

    नयी दिल्ली.  जहाँ  एक तरफ आज क्रिसमस ईवनिंग ( Christmas Eve) के मौके पर देश के एक हिस्से में बैंक बंद (Banks CLosed) रहेंगे और इसके साथ ही अब आगे आने वाले हफ्ते में भी नए साल (New Year) के मौके पर कई इलाकों में बैंक बंद रहने वाले हैं।  इस प्रकार कुल मिलाकर देखा जाए तो आज से 31 दिसंबर तक कुल 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।  

    गौरतलब  है कि बैंकों की छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों के हिसाब से भी अलग-अलग होती हैं।  वहीं RBI की हॉलिडे लिस्ट में भी कई बार छुट्टियों का विवरण दिया जाता है जिसमें अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियों का ब्यौरा दिया जाता  है।  इसके अलावा बैंकों मे दूसरे और चौथे शनिवार को भी अवकाश दिया जाता है जिसके चलते इनकी संख्या बढ़ जाती है।  हालाँकि दिसंबर में दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश के अलावा 2 छुट्टियां बैंक स्ट्राइक के कारण भी रहीं जिसके चलते कई बैंकों का कामकाज प्रभावित हुआ।  

    ऐसे करे बैंक छुट्टियां चेक  

    •  24 दिसंबर 2021: क्रिसमस फेस्टिवल (क्रिसमस ईव)- आईजॉल, शिलॉन्ग में रहेगा अवकाश
    • 25 दिसंबर 2021: चौथे शनिवार और क्रिसमस के मौके पर देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।  
    • 26 दिसंबर 2021: रविवार का रहेगा साप्ताहिक अवकाश ।  
    • 27 दिसंबर 2021: क्रिसमस सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में आईजॉल में छुट्टी । 
    • 28 दिसंबर 2021: यू किआंग नांगबाह के मौके पर शिलॉन्ग में होगा अवकाश। 
    • 31 दिसंबर 2021: न्यू ईयर ईव के मौके पर आईजॉल में होगी छुट्टी ।