The rupee opened 31 paise down at 73.43 per dollar
File photo

    Loading

    मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 74.35 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि इस दौरान कच्चे तेल की कीमतों में कमी ने रुपये की गिरावट को सीमित किया।  

    अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ 74.36 पर खुला, और शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.35 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.30 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर बंद था। 

    इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 96.12 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। (एजेंसी)