India Cement losses Rs 11.76 crore in January-March quarter

Loading

नई दिल्ली. इंडिया सीमेंट को 31 मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में 11.76 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी ने 32.57 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बुधवार को कहा कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन आय 26.62 प्रतिशत घटकर 1,176.40 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में यह आंकड़ा 1,603.36 करोड़ रुपये था।

इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 1,253.09 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 1,575.82 करोड़ रुपये के व्यय से 20.48 प्रतिशत कम है। हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 53.46 करोड़ रुपये हो गया जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 25.26 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में प्रति शेयर 60 पैसे लाभांश देने की सिफारिश की है।(एजेंसी)