Job interveiw

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. नौकरी कि तलाश में परेशान युवाओं के लिए ख़ास खबर। कुछ समय पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामलाल आनंद कॉलेज ने गैर-शिक्षक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। वहीं इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर महीने की 30 तारीख से शुरू हो गई थी। अगर किसी कारणवश आप चाहते हुए भी अभी तक अप्लाई न कर पाएं हो तो अब ऐसा कर सकते हैं क्योंकि आज ही आवेदन का अंतिम दिन है। ऐसा करने के लिए आपको आरएलए कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – rlacollege.edu.in है।

    गौरतलब है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नॉन-टीचिंग स्टाफ के कुल 32 पद भरे जाएंगे। आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं। वहीं किसी और माध्यम से किया गया आवेदन इन पदों के लिए स्वीकार नहीं होगा।

    ये रहा वैकैंसी विवरण –

    • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 01 पद
    • सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – 01 पद
    • सीनियर असिस्टेंट – 01 पद
    • असिस्टेंट – 05 पद
    • लेबोरेट्री असिस्टेंट (माइक्रोबायोलॉजी) – 01 पद
    • जूनियर असिस्टेंट – 07 पद
    • लाइब्रेरी अटेंडेंट – 11 पद
    • लेबोरेट्री अटेंडेंट – 05 पद

    कितना है आवेदन शुल्क –

    गौरतलब है कि इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडबल्यूएस कैंडिडेट्स को 500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी। जबकि SC,ST कैंडिडेट्स को 250 रुपए शुल्क देना होगा। PWBD और महिला कैंडडेट्स को इसके लिए कोई भी कोई शुल्क नहीं देना है। 

    यूँ करें करें अप्लाई –

    अप्लाई करने के लिए आप ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर इन पदों के संबंध में जरुरी जानकारी हासिल कर सकते हैं जबकि आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन लिंक आपको इस लिंक पर मिलेगा – rlacdu.collegepost.in

    जानकारी को देखें तो इन पदों के लिए योग्यता पद के अनुसार अलग है जिसके बारे में अलग-अलग और विस्तार से जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस भी देख सकते हैं। इसमें आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी। किसी प्रकार की क्वेरी के लिए आप यहां संपर्क – rlarecruitment2021@gmail.com कर सकते हैं।