File Photo
File Photo

Loading

दिल्ली: नौकरी (Job) की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। क्योंकि एयर इंडिया (Air India) की योजना 2023 में 4200 से अधिक केबिन क्रू ट्रेनी (Cabin Crew Trainee) और 900 पायलटों (Pilot) को नियुक्त करने की है। एयर इंडिया कुछ और नए विमान (Airplane) खरीदने जा रही है और अपने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन (International Operation) का तेजी से विस्तार करने की तैयारी कर रही है। कंपनी यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बड़े कदम उठा रही है।

36 विमानों को लीज पर लेने की योजना

एयर इंडिया के इस फैसले से ‘महाराजा’ (Maharaja) फिर से ऊंची उड़ान भरने को तैयार हैं। इस महीने की शुरुआत में एयर इंडिया ने अपनी योजनाओं के लिए बोइंग (Boeing) और एयरबस से 470 विमानों के लिए मेगा ऑर्डर (Mega Order) की घोषणा की थी। इसने पहले ही 36 विमानों को लीज (Lease) पर देने की योजना की घोषणा की है जिनमें से दो बी777-200एलआर पहले ही बेड़े में शामिल हो चुके हैं। देश भर से नियुक्त किए गए केबिन क्रू सुरक्षा (Cabin Crew Safety) और सेवा प्रदान करने वाले 15 सप्ताह के कार्यक्रम से गुजरेंगे और उन्हें भारतीय और टाटा समूह (Tata Group) की संस्कृति को सिखने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।

इन-फ़्लाइट ट्रेनिंग होगा शामिल

ट्रेनिंग प्रोग्राम (Training Programe) में मुंबई में एयरलाइन (Airline ) की ट्रेनिंग सुविधा में इन-फ़्लाइट क्लासरूम और इन-फ़्लाइट ट्रेनिंग शामिल होगा। एयर इंडिया ने मई 2022 से फरवरी 2024 के बीच 1900 से ज्यादा केबिन क्रू की भर्ती की है। पिछले सात महीनों में 1,100 से अधिक केबिन क्रू को प्रशिक्षित किया गया है और पिछले तीन महीनों में लगभग 500 केबिन क्रू को उड़ान भरने के लिए तैयार किया गया है।