Share Market
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो)

Loading

मुंबई: घरेलू बाजार बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले, लेकिन वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की लगातार निकासी के बीच उन्होंने बढ़त खो दी। बीएसई सेंसेक्स 287.32 अंक चढ़कर 66,406.01 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 50.2 अंक बढ़कर 19,766.65 पर था। हालांकि बाद में दोनों ने शुरुआती बढ़त खो दी।

बीएसई 64.71 अंक गिरकर 66,053.98 पर और निफ्टी 14.20 अंक फिसलकर 19,702.25 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे। वहीं टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में गिरावट आई।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिलीजुली धारणा के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.24 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 354.35 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। (एजेंसी)