
मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल (Naresh Goyal) की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत 14 सितंबर तक बढ़ाई। इसके पहले अदालत ने उन्हें 11 सितम्बर तक उनकी ईडी हिरासत में भेजा था। हिरासत ख़त्म होने के बाद एजेंसी ने उन्हें अदालत के सामने पेश किया। जहां अदालत ने उनकी हिरासत और तीन दिन लिए बढ़ा दी है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते शुक्रवार (1 सितंबर) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर नरेश गोयल को गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल उन्हें पूछताछ के लिए ED के मुंबई ऑफिस बुलाया गया था, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई थी। नरेश गोयल पर 538 करोड़ रुपए के घोटाला का आरोप है।
ED custody of Jet Airways founder Naresh Goyal, arrested in bank fraud case, extended till September 14 by Mumbai court
— Press Trust of India (@PTI_News) September 11, 2023
दरअसल बीते साल नवंबर 2022 में केनरा बैंक ने नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता सहित अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की गई थी। इस शिकायत के बाद बीते मई 2023 में CBI ने फ्रॉड केस दर्ज किया। लेकिन फिर बाद में ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग का केस मामले को लेकर दर्ज किया।