Education

    Loading

    नयी दिल्ली.  दोपहर की बड़ी खबर के अनुसार, दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन किया हो, वे यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अब जाकर जारी की गई मेरिट लिस्ट को देख सकते हैं।  जी हाँ, अब यूनिवर्सिटी ने PG कोर्सेस में एडमिशन के लिए चौथी मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है।  

    वहीं जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हो गया हो वे फीस का पेमेंट करके अपनी सीट भी अब कंफर्म कर सकते हैं।  ज्ञात हो कि अब तक फीस का भुगतान 29 दिसंबर 2021 के पहले करके अपनी सीट पक्की करनी है।  इसके साथ ही वे कैंडिडेट्स जिन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन किया हो, वे उक्त वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।  ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – admission. uod.ac.in

    इन खास कोर्सेस के लिए जारी हुई ‘मेरिट लिस्ट’ 

    पता हो कि इसके पहले और आज भी कुछ खास कोर्सेस की मेरिट लिस्ट जारी कई गई है।  अभी तक DU के PG कोर्सेस के लिए जिन विषयों की मेरिट लिस्ट जारी हुई है उनके नाम हैं – बीएड, एमए अर्थशास्त्र, एमए हिंदी, एमए इतिहास, एमए लिंग्विस्टिक, एमए उर्दू, एमए सांख्यिकी, एमएससी आनुवंशिकी, एमएससी भूविज्ञान, एमएससी गणित, एमएससी-पीएचडी और  पत्रकारिता में M.A। 

    यूँ  चेक करें मेरिट लिस्ट –

    • आपको मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा  यानी uod.ac.in पर। 
    • प्फ्हिर यहां होमपेज पर एक लिंक दिया है, जिस पर लिखा होगा, ‘PG Admission List’।  इसे क्लिक करें। 
    • क्लिक करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा जहां PG की एडमिशन लिस्ट दी है। 
    • अब आप अपने लॉगइन डिटेल्स डालकर इस पर तुरंत क्लिक करें और सूची देख लें। 
    • आप चाहें तो सूची की फोटोकॉपी भी निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।