National Award for Teachers : PM Modi will address education conference on September 7, 44 teachers will get national award
Photo:ANI

    Loading

    नई दिल्ली: 5 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाले शिक्षक पर्व (Shikshak Parv) के मौके पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ‘शिक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। अपर सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग संतोष कुमार सारंगी (Santosh Kumar Sarangi) ने बताया कि, शिक्षक पर्व 17 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 सितंबर को ‘शिक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। 

    उन्होंने कहा, इस दौरान हम शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award for Teachers) देने की शुरुआत करेंगे। इस पर्व में 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में शिक्षक, माता-पिता और छात्र शामिल होंगे। 

    बता दें कि, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर के 44 शिक्षकों का चयन किया गया है। इन शिक्षकों को 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

    शिक्षकों में झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा के अलावा हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, सिक्किम, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, झारखंड, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और पुडुचेरी के शिक्षक शामिल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शिक्षक पर्व का आयोजन वर्चुअल तरीके से होगा।