
एआर रहमान (A R Rahman) की मां करीमा बेगम (Kareema Begum) का निधन हो गया।
मुंबई. म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार एआर रहमान (A R Rahman) के फैंस के लिए बुरी खबर है। एआर रहमान (A R Rahman) की मां करीमा बेगम (Kareema Begum) का निधन हो गया। एआर रहमान (A R Rahman) ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकरी दी। यह खबर मिलते है रहमान के चाहने वाले और इंडस्ट्री के उनके कुछ साथी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।
मिली हुई खबर के मुताबिक, एआर रहमान (A R Rahman) की मां करीमा बेगम (Kareema Begum) का निधन 28 दिसंबर को सुबह चेन्नई में हुआ। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। एआर रहमान (A R Rahman) ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। रहमान ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा। मशहूर संगीतकार की मां के निधन की खबर सुनते ही म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूब गई।
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020
फ़िल्ममेकर शेखर कपूर ने रहमान की मां को ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- ‘मैं जानता हूं कि आपका दिल टूट गया है। लेकिन, आपकी मां ने आपको एक अंदरूनी ताकत दी है, एक अंदरूनी विश्वास और सहने की शक्ति दी है, जिसे मैंने देखा है और प्रशंसा की है। हौसला रखिए मेरे दोस्त।’
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020