शाहरुख-काजोल ने मनाया ‘KKHH’ के 25 साल का जश्न, एकजुट हुए सितारे, फैंस संग किया सेलिब्रेट

Loading

मुंबई: सोमवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (KKHH) के 25 साल पूरे हुए. 16 अक्टूबर 1988 में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों के बीच हिट रही और साथ ही इसने रानी मुखर्जी, काजोल और शाहरुख खान के करियर को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। फिल्म के 25 वर्ष (25 years) पूरे होने से ठीक एक दिन पहले रविवार को मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित एक थिएटर में फैंस के लिए इसकी विशेष स्क्रीनिंग रखी गई जहां शाहरुख खान और काजोल के साथ फिल्म के निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) भी उपस्थित रहे। 

एक जवान बेटे को लॉन्च किया
इस समारोह पर बात करते हुए शाहरुख ने बताया, ‘कई लोगों को लगता है कि करण मेरा दोस्त है। लेकिन असल में वो उनके पिता यश जौहर थे जो मेरे दोस्त थे। मेरे लिए ये फिल्म महत्वपूर्ण थी क्योंकि करण उस समय 23-24 साल के थे और अब मेरा एक बेटा है आर्यन, जो उसी उम्र का है। 

 
 
अब जब मैं पीछे पलटकर देखता हूं तो मुझे बड़ा गर्व महसूस होता है।  क्योंकि मैंने एक जवान बेटे को लॉन्च किया। उस दौरान इंडस्ट्री में मैं करण से अधिक मजबूत था।’