Amitabh Bachchan

Loading

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाने वाला है। म्यूजिक डायरेक्टर ह्रदयनाथ मंगेशकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अवॉर्ड पाने वाले सेलिब्रिटीज के नामों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है।

24 अप्रैल को दिया जाएगा अवॉर्ड
लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड पाने वालों में अमिताभ बच्चन के अलावा रणदीप हुड्डा, एआर रहमान अशोक सराफ, पद्मिनी कोल्हापुरी, सिंगर रूपकुमार राठौड़, एक्टर अतुल परचुरे भी शामिल हैं। अवॉर्ड सेरेमनी 24 अप्रैल को मुंबई के विले पार्ले स्थित दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित होने वाली है।

पीएम मोदी को भी मिल चुका है अवॉर्ड
मंगेशकर परिवार 34 सालों से समाज के अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान करता रहा है। अब तक संस्थान की तरफ से 200 लोगों का सम्मान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद 2023 में यह अवार्ड लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले को दिया गया था।

बिग बी का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन नजर आएंगे। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है, लेकिन अब जाकर इस फिल्म की रिलीज डेट 12 जुलाई तय की गई है। इसके अलावा वो ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आएंगे। वहीं, बिग बी रिभु दासगुप्ता की ‘धारा 84’ में दिखाई देंगे। बिग बी जल्द ही दर्शकों के पसंदीदा शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन को लेकर भी लौट रहे हैं।