
हाल ही में वह कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए थे।
मुंबई. अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) संक्रमण मुक्त हो गए हैं और उन्होंने फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) की शूटिंग की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में वह कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए थे। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) के धवन के सह-कलाकार नीतू कपूर, मनीष पॉल और निर्देशक राज मेहता भी दिसम्बर के पहले सप्ताह में संक्रमित पाए गए थे।
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि धवन और मेहता अब ठीक हो गए हैं और 19 दिसम्बर से चंड़ीगढ़ में फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे।
View this post on Instagram
नीतू कपूर ( Neetu Kapoor) की कोविड-19 (Covid-19) की जांच रिपोर्ट 11 दिसम्बर को आई थी, जिसमें उनके संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि हुई थी। वहीं मनीष पॉल के स्वास्थ्य के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) में अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली भी नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।