
मुंबई: ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज के बाद विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक की तैयारियां शुरू कर दी है। इस फिल्म के लिए विकी इन दिनों तलवारबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आगामी अक्टूबर तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन भी लक्ष्मण उतेकर ही कर रहे हैं, जो ‘जरा हटके जरा बचके’ के निर्देशक भी हैं। फिलहाल संभाजी महाराज के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। उन्होंने फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2023 में शुरू करने का मन बनाया है। लेकिन इससे पहले विकी कौशल, मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की शूटिंग पूरी करेंगे।
Overwhelmed and ecstatic !
On the 2nd anniversary of 'URI-The Surgical Strike' , the team gives you a glimpse into the world of #TheImmortalAshwatthama
Cannot wait to get onto this journey with the dream team of @AdityaDharFilms @RonnieScrewvala @RSVPMovies @soniakanwar22 pic.twitter.com/tYOVQ4FG1P— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) January 11, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा होगी, जिसमें विकी संभाजी महाराज और रश्मिका उनकी पत्नी येसूबाई का किरदार निभाएंगी। शिवाजी सावंत के उपन्यास ‘छावा’ पर बेस्ड इस फिल्म में मराठा गौरव और संभाजी की वीरता को परदे पर उतारा जाएगा। इस फिल्म से रश्मिका पहली बार विकी कौशल के साथ नजर आएंगी।