fire-in-the-mountains-writing-with-fire-selected-for-sundance-film-festival

आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की।

Loading

मुंबई. फिल्म निर्माता अजीतपाल सिंह की “फायर इन द माउंटेंस” (Fire In The Mountains) और रिंटु थॉमस-सुष्मित घोष की “राइटिंग विथ फायर” (Writing With Fire) नामक दो भारतीय फिल्में सनडांस फिल्म समारोह 2021 (Sundance Film Festival 2021) के लिए चुनी गई हैं। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की।

28 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव को सनडांस ऑर्गनाइजेशन नाम की गैर-लाभकारी संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है जो स्वतंत्र कलाकारों को खोजकर उनका समर्थन करती है, और उनका काम दर्शकों के सामने लाती है। सिंह की पहली फिल्म “फायर इन द माउंटेंस” को “वर्ल्ड सिनेमा ड्रामेटिक कम्पीटिशन” में प्रस्तुत किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में नए विचारों वाली 10 फीचर फिल्में हिस्सा लेंगी। इस पारिवारिक फिल्म की कहानी एक मां के इर्द गिर्द घूमती है जो सूदूर पहाड़ी गांव में व्हीलचेयर पर बैठे अपने दिव्यांग बेटे को इलाज के लिए ले जाने के मकसद से एक सड़क बनवाना चाहती है और इस हेतु पैसे बचा रही है लेकिन उसके पति को लगता है कि पूजा़पाठ ही इसका समाधान है।

थॉमस और घोष की पहली फिल्म “राइटिंग विथ फायर” को “वर्ल्ड सिनेमा डॉक्यूमेंट्री कॉम्पीटिशन” में दिखाया जाएगा।