File Pic
File Pic

Loading

लॉस एंजिलिस : ऑस्कर (Oscar) में इस साल ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ (Everything Everywhere All At Once) का बोलबाला रहा… सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने के साथ इसके लिए डेनियल क्वान (Daniel Kwan) तथा डेनियल स्कैनर्ट (Daniel Scheinert) को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया और फिल्म की अदाकारा मिशेल योह (Michelle Yeoh) को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।

भारत की बात करें तो इस साल ऑस्कर में भारतीयों ने भी अपना डंका बजाया। भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। वहीं तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता। इस साल ऑस्कर समारोह का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया।

95वें अकादमी पुरस्कार में जीत हासिल करने वाले विजेताओं की सूची इस प्रकार है-

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए मिशेल योह
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए ब्रेंडन फ्रेज़र
  • सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए के ह्यू क्वान
  • सर्वश्रेष्ठ सह – अभिनेत्री – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए जेमी ली कर्टिस
  • सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) गीत – फिल्म ‘आरआरआर’ से ‘नाटु नाटु’
  • सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) पटकथा – फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’
  • सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा – फिल्म ‘वीमेन टॉकिंग’
  • सर्वश्रेष्ठ संपादित फिल्म – ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर – फिल्म ‘गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’
  • सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’
  • सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र – ‘नवलनी’
  • सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट – ‘एन आयरिश गुडबाय’
  • सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी – ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए जेम्स फ्रेंड
  • सर्वश्रेष्ठ मेकअप व हेयरस्टाइलिंग – फिल्म ‘द व्हेल’
  • सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन – फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’
  • सर्वश्रेष्ठ लघु वृत्तचित्र – ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट – ‘द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स’
  • सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन – फिल्म ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’
  • सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजनल स्कोर)- ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए वोल्कर बर्टेलमैन
  • सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स – फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’
  • सर्वश्रेष्ठ साउंड : फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ (एजेंसी)