
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा और मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट के साथ नजर आ रही है। तस्वीर में अभिनेत्री अपने चेहरे को अपने हाथ से छिपाती दिखाई दे रही है। उन्होंने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हंसी सबसे अच्छी दवा है… अपने बीएफएफएस के साथ एक गर्म हंसी जैसा कुछ नहीं हंसते रहो बीएफएफएस हमेशा के लिए!’
बता दें कि ये तस्वीर उनके जन्मदिन की अनदेखी तस्वीर है। अभिनेत्री ने 21 सितंबर को अपना जन्मदिन अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट की थी। वो एक पार्टी भी अरेंज की थी। उनके इस तस्वीर को लाइक करते हुए अमृता अरोड़ा ने लिखा, ‘आई लव यू’ साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। करीना कपूर की इस तस्वीर को उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और जोया अख्तर ने भी लाइक किया है। उनकी इस तस्वीर को अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके है।\
View this post on Instagram
बता दें कि अभिनेत्री आखिरी बार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थी। अभिनेत्री की आगामी फिल्मों की लिस्ट में ‘सारे जहां से अच्छा’, ‘तख्त’, और ‘वीरे दी वेडिंग 2’ शामिल है। अभिनेत्री अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 9.6 मिलियन फैन फॉलोअर्स हैं।