इस दिग्गज डायरेक्टर को आया हार्ट अटैक, 40 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जाने माने मलयालम फिल्म डायरेक्टर नारानीपूजहा शनवास (Naranipuzha Shanavas) का अचानक का निधन हो गया है।

Loading

Naranipuzha Shanavas passed away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जाने-माने मलयालम फिल्म डायरेक्टर नारानीपूजहा शनवास (Naranipuzha Shanavas) का अचानक का निधन हो गया है। बुधवार को उन्होंने कोच्ची के केजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह 40 साल के थे। खबर के अनुसार, नारानीपूजहा शनवास पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म ‘गांधीराजन’ की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के सेट पर उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके बाद टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उनका ब्रेन डेड हुआ। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

केजी अस्पताल के अधिकारियों ने नारानीपूजहा शनवास (Naranipuzha Shanavas) के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। हमने तुरंत उनका इलाज शुरू किया लेकिन उनकी सेहत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं दिख रहा था। बाद में हमने उन्हें कोच्ची के एस्टर मेडिसिटी में वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया। बुधवार शाम उनका निधन हुआ।’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू ने नारानीपूजहा शनवास के निधन की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘जीवन भर की यादों के साथ उन्होंने हमें अलविदा कह दिया है। हम दोनों अच्छे दोस्त थे बहुत सी कहानियां जो उन्होंने मुझे सुनाई थीं … हम तुम्हें हमेशा याद रखेंगे लव यू।’ साउथ से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी नारानीपूजहा शनवास को श्रद्धांजलि देती नजर आई। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी ने भी पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बात दें, नारानीपूजहा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म कैरी (Karie) से की थी यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी।