
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) के महानायक (Megastar) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan’) इस बार 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे। अभिनेता आज भी फिल्मों को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। अभिनेता पद्म भूषण, पद्म श्री और दादा साहेब फाल्के सम्मान समेत कई पुरस्कार हासिल कर चुके हैं। वहीं खबरों के अनुसार इस बार अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है।
जिसमें अमिताभ बच्चन की 11 फिल्मों को भारत के 17 शहरों में दिखाया जाएगा। जिसमें उनकी फिल्म ‘नमक हलाल’, ‘डॉन’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘काला पत्थर’, ‘अमर अकबर एंथनी, ‘कालिया’, ‘कभी कभी’, ‘अभिमान, दीवार’, ‘मिली’ और ‘चुपके चुपके’ शामिल है। इसके साथ ही मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमाज में अमिताभ बच्चन की यादगार वस्तुओं की विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसका आयोजन एसएमएम औसाजा द्वारा किया जाएगा। ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी हैं।
View this post on Instagram
उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘अमिताभ बच्चन फिल्म महोत्सव 80वें जन्मदिन पर… अभिनेता अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन पीवीआर सिनेमाज के साथ साझेदारी में 4 दिवसीय फिल्म महोत्सव ‘बच्चन बैक टू द बिगिनिंग’ का आयोजन करेगा। 8 से 11 अक्टूबर 2022 17 शहरों में। महोत्सव में डॉन, काला पत्थर, कालिया, कभी कभी, अमर अकबर एंथोनी, नमक हलाल, अभिमान, दीवार, मिली, सत्ते पे सत्ता और चुपके चुपके प्रदर्शित होंगे…
पीवीआर जुहू में अमिताभ बच्चन की यादगार वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगेगी। एसएमएम औसाजा द्वारा क्यूरेट किया गया।’ ये खबर फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। अगर हम बात करें अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट कि तो अभिनेता जल्द ही आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ और ‘ऊंचाई’ में अपने मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।