
मुंबई: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन का फर्स्ट लुक देखने के लिए फैंस काफी समय से उत्सुक थे। ऐसे में अब मेकर्स ने अजय देवगन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है। जिसे देखकर हर कोई कह रहा है, ‘फिर दहाड़ेगा बाजीराव सिंघम।’ डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर किया है। जिसमें अजय देवगन की तुलना ‘घायल शेर’ से की जा रही है।
View this post on Instagram
बता दें कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर किया है।तस्वीर को कैप्शन देते हुए शेट्टी ने लिखा, ‘शेर आतंक मचाता है, और घायल शेर तबाही मचाता है! सबका पसंदीदा पुलिसकर्मी, बाजीराव सिंघम वापस आ गया है!…सिंघम फिर से।’ अजय देवगन ने इसपर लिखा, ‘वह शक्तिशाली है, वह शक्ति है, वह खतरा है, वह ताकत है सिंघम फिर दहाड़ेगा! ये रहा पोस्टर।’
बता दें कि करीना कपूर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर पुलिस फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का हिस्सा होंगी। उनकी फिल्म से फर्स्ट लुक लुक पोस्टर कुछ हफ्ते पहले शेयर किया गया था। जिसपर अजय देवगन ने लिखा था, ‘भयंकर, मजबूत और सिंघम की ताकत! अवनी सिंघम से मिलें!’ करीना ने लिखा, ‘अब पुलिस पोस्ट के साथ सेना में फिर से शामिल होने का समय आ गया है।’
View this post on Instagram
‘Singham Again’ कॉप यूनिवर्स में रोहित शेट्टी की कुछ अलग फिल्म होगी। इससे पहले निर्देशक ने पुष्टि की थी कि फिल्म में लेडी सिंघम भी होंगी, जिसका किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी। इस बार टाइगर श्रॉफ भी कॉप यूनिवर्स से जुड़ रहे हैं। वह एसीपी सत्या का किरदार निभाएंगे और कहा जा रहा है कि वह कहानी को आगे बढ़ाएंगे। सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार और सिंबा के रूप में रणवीर सिंह भी फिल्म का हिस्सा होंगे। ऐसी भी खबरें हैं कि अर्जुन कपूर फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं।