Tiger 3 Trailer Release Date Announced
Photo - YRF Instagram

Loading

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ‘टाइगर 3’ के फैंस के लिए एक बड़ी गुड न्यूज सामने आई है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आया है। वहीं अब बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है।

‘टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर यानी सोमवार को रिलीज होगा। यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “टाइगर 3’ का ट्रेलर 16 अक्टूबर को पहले से भी ज्यादा जोर से दहाड़ने आ रहा है। ‘टाइगर 3’ इस दिवाली हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में आ रही है।” बता दें कि ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर सलमान खान एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर और कटरीना कैफ जोया की भूमिका में नजर आएंगी।  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज 

‘टाइगर 3’ में सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान का क्रॉस ओवर होगा। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है जबकि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। 

ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है ‘टाइगर 3’ 

गौरतलब है कि ‘टाइगर 3’ ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट हैं। इसका पहला पार्ट ‘एक था टाइगर’ 2012 और ‘टाइगर जिंदा है’ 2017 में रिलीज हुआ था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। फिल्म ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ (YRF) के 50 साल पूरे होने के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।