
मुंबई: सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) और उनके पति निहार पांड्या (Nihaar Pandya) इसी महीने के शुरुआत में मम्मी-पापा बने हैं। दोनों के घर में नन्हे राजकुमार की किलकारियां गूंज रही हैं। दोनों पैरंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं। नन्हे मेहमान के आने से परिवार काफी खुश हैं। अब नीति और निहार ने अपने बेटे की झलक फैंस को दिखाई है और साथ ही उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है।
दरअसल नीति ने अपने सोशल मीडिया पर निहार और बेटे के साथ फोटो शेयर की है। नीति ने 4 फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में तीनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं और फिर निहार और नीति बेटे को गोद में लेकर बैठे हैं। इस वक्त नीति और निहार ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हैं। तीनों साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है- ‘हमने महसूस किया कि उसके नन्हे हाथों को पकड़ना दुनिया में सबसे ज्यादा कीमती स्पर्श है। आर्यवीर ने हमें अपने माता-पिता के रूप में चुना है. इससे ज्यादा धन्य नहीं महसूस हो सकते थे। उसने हमारी जिंदगी में कई गुना खुशियां बढ़ा दी हैं। बहुत ज्यादा खुश और हमेशा के लिए आभारी।’
View this post on Instagram
नीति की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने लिखा- ‘दो खूबसूरत लोगों को बधाई।’ सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा- हुनर का छोटा वीर ‘आर्यवीर’। नन्हे-मुन्नों को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद! आप अपने साथ इस दुनिया में ढेर सारी खुशियां लेकर आए हैं। निहार और नीति आप अद्भुत माता-पिता बनने वाले हैं।’ नीति की बहन और डांसर मुक्ति मोहन ने लिखा- ‘आप दोनों हमारे आर्यवीर के सबसे प्यारे माता-पिता हैं। उसके साथ कई तरह के एडवेंचर्स कामों का इंतजार। गोलू मासी लव यू. मेरा चिप्पी।’ सिंगर श्रेया घोषाल ने लिखा,‘बहुत-बहुत बधाई। दुनिया में स्वागत है बेबी आर्यवीर। सबसे अद्भुत माता-पिता के यहां जन्म।’
निहार और नीति ने साल 2019 में शादी की थी और शादी के 2 साल बाद दोनों मम्मी-पापा बने। उन्होंने अपनी दूसरी वेडिंग ऐनिवर्सरी के मौके पर उन्होंने फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी. नीति ने इसी महीने दो जून को बेटे को जन्म दिया है। कुछ दिनों पहले नीति के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए निहार ने कहा था, मेरा और नीति का एक कॉमन दोस्त था। वह और उनका दोस्त एक बैंड में थे। वह हर बार कहता रहता था कि मुझे नीति से मिलना चाहिए। लेकिन जब उसने बहुत टाइम तक नहीं मिलवाया तो मैंने एक दिन कहा कि तुम कहते ही रहोगे या नीति से मिलवाने का प्लान भी है। उसने मुझे कहा था कि वह अपनी शादी में मुझे नीति से मिलवाएगा। दोस्त की शादी में मैं नीति से मिला और उनको देखते ही मैंने फैसला कर लिया था कि मैं इन्ही से शादी करूंगा। इसके बाद मेरी नीति से बात शुरू हुई और अच्छी बात ये है कि जो मेरे मन में नीति को लेकर फीलिंग्स थी, वही नीति के मन में मेरे लिए थी। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फिर हमने शादी करने का फैसला किया। नीति के साथ रहने के बाद मुझे लगता है कि उनसे शादी करने का मेरा फैसला बिल्कुल सही था।