To Kill a Tiger, Oscar

Loading

नई दिल्ली. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 (Oscars Nominations 2024) के लिए नॉमिनेशंस का ऐलान हो गया है। जिसमें ‘ओपेनहाइमर’ को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। जबकि, ‘पुअर थिंग्स’ को 11 नॉमिनेशन मिले हैं। जबकि, भारत के एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ (To Kill a Tiger) बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नॉमिनेट हुई है। यह इकलौती भारतीय फिल्म है जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इस कैटेगरी में इस फिल्म का मुकाबला अन्य चार फिल्मों से हैं।

दिल्ली में जन्मी निशा पाहुजा ने ‘टू किल अ टाइगर’ का निर्देशन किया है। टोरंटो की फिल्म निर्माता पाहुजा एमी पुरस्कार के लिए भी नामित हो चुकी हैं। इस फिल्म को ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022’ में प्रदर्शित किया गया था। इतना ही नहीं, इस फेस्टिवल में इसने सर्वश्रेष्ठ कनाडाई फीचर फिल्म के लिए ‘एम्प्लीफाई वॉयस अवार्ड’ भी अपने नाम किया था।

क्या है फिल्म की कहानी

इस फिल्म में रंजीत नाम के एक व्यक्ति की कहानी दिखाई गई थी जो अपनी 13 वर्षीय बेटी को न्याय दिलाने के लिए कठिन लड़ाई लड़ता है। उनकी बेटी का अपहरण कर लिया जाता है और बाद में तीन लोग उस पर यौन हमला करते हैं। ‘टू किल अ टाइगर’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “रंजीत पुलिस के पास जाता है और उन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन इसके बाद भी रंजीत की परेशानी कम नहीं होती, क्योंकि गांव वाले और वहां के नेता उनके परिवार पर आरोप वापस लेने के लिए निरंतर दबाव बनाते हैं।”

‘टू किल अ टाइगर’ को टक्कर देगी ये फिल्में

फिल्म को कॉर्नेलिया प्रिंसिपे और डेविड ओपेनहेम ने बनाया है। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर के लिए चार अन्य फिल्म- ‘बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट’, ‘द इटरनल मेमोरी’, ‘फोर डॉटर्स’ और ’20 डे इन मारियोपोल’ को भी नामित किया गया है। लॉस एंजिलस में 10 मार्च को 96वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बेस्ट पिक्चर

अमेरिकन फिक्शन

एनोटॉमी ऑफ ए फॉल

बार्बी

द होल्डओवर्स

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

माइस्त्रो

ओपेनहाइमर

पास्ट लाइव्स

पुअर थिंग्स

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट एक्टर

ब्रैडली कूपर- माइस्त्रो मूवी

कोलमैन डोमिंगो- रस्टिन मूवी

पॉल जियामाटी- द होल्डओवर्स मूवी

किलियन मर्फी- ओपेनहाइमर मूवी

जेफरी राइट- अमेरिकन फिक्शन मूवी

बेस्ट एक्ट्रेस

एनेट बेनिंग- न्याद मूवी

लिली ग्लैडस्टोन- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून मूवी

सैंड्रा हुलर- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल मूवी

केरी मुलिगन- माइस्त्रो मूवी

एम्मा स्टोन- पुअर थिंग्स मूवी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

स्टर्लिंग के. ब्राउन- अमेरिकन फिक्शन मूवी

रॉबर्ट डी नीरो- किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून मूवी

रॉबर्ट डाउनी जूनियर- ओपेनहाइमर मूवी

रयान गोसलिंग- बार्बी मूवी

मार्क रफ़ालो- पुअर थिंग्स मूवी

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस

एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर

डेनिएल ब्रूक्स- द कलर पर्पल

अमेरिका फ़ेरेरा- बार्बी

जोडी फोस्टर- न्याद

डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स

बेस्ट डायरेक्टर

जोनाथन ग्लेज़र- द जोन ऑफ इंटरेस्ट

योर्गोस लैंथिमोस- पुअर थिंग्स

क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर

मार्टिन स्कोर्सेसे-किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

जस्टिन ट्राइट- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल

इंटरनेशनल फीचर फिल्म

आईओ कैपिटानो- इटली

परफेक्ट डेद- जापान

सोसाइटी ऑफ द स्नो- स्पेन

द टीचर्स लाउंज- जर्मनी

द जोन ऑफ इंटरेस्ट -यूनाइटेड किंगडम

एनिमेटेड फीचर फिल्म

द ब्वॉय एंड द हेरोन

एलिमेंट

निमोना

रोबोट ड्रीम्स

स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स

डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म

बॉबी वाइन: द पीपल्स प्रेसिडेंट

द इटरनल  मेमोरी

फोर डॉटर्स

टू किल ए टाइगर

20 डेज इन मारियोपोल

एडेप्टेड स्क्रीनप्ले

अमेरिकन फिक्शन

बार्बी

ओपेनहाइमर

पुअर थिंग्स

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

एनोटॉमी ऑफ ए फॉल

द होल्डओवर्स

माइस्त्रो

मई दिसंबर

पास्ट लाइव्स

विजुअल्स इफेक्ट्स

द क्रिएटर

गॉड्जिला माइनस वन

गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी वॉल. 3

मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रिकॉनिंग पार्ट वन

नेपॉलियन

ओरिजिनल स्कोर

अमेरिकन फिक्शन

इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिनी

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

ओपेनहाइमर

पुअर थिंग्स

ओरिजिनल सॉन्ग

अमेरिकन सिम्फनी से इट नेवर वेंट अवे

बार्बी से आई एम जस्ट केन

बार्बी से व्हॉट आई वॉस मेड फॉर?

फ्लेमिन हॉट से द फायर इनसाइड

किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ से वहाजाजे

गौरतलब है कि इस साल ऑस्कर अवॉर्ड के लिए 23 कैटेगरी में नॉमिनेशन घोषणा हुई है। 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान 10 मार्च 2024 को डॉल्बी थिएटर में होगा।