Pornography Case
File

    Loading

    मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में बड़ी रहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत मांग रहे कुंद्रा की गिरफ्तार पर 4 हफ्ते की रोक लगा दी है। इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी भी कर दिया है। राज कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उन्हें पहले ही इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। अब फिर से उस केस से मिलती एक और एफआईआर दर्ज की गई हैं। 

    गौरतलब है कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और कुछ ऐप के जरिये इन्हें प्रदर्शित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच का कहना है कि राज कुंद्रा इस मामले में साजिशकर्ता के तौर पर सामने आ रहे हैं और उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी मौजूद हैं। 

    गौरतलब है कि राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्मों बनाकर उन्हें विदेश में भेजने का आरोप हैं। उनका बिजनेस पार्टनर इन वीडियोज की एडिटिंग कराकर उन्हें ऐप्स के जरिए दर्शकों तक पहुंचाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह इस बिजनेस से करोड़ों कमा चुके हैं। राज कुंद्रा पर यह भी आरोप है की बॉलीवुड में काम तलाशने आने वाली लड़कियों को काम का झांसा देकर उन्हें पोर्न बिजनेस में धकेलते हैं। इन एक्ट्रेस में से एक शर्लिन चोपड़ा थी। राज कुंद्रा 60 दिन बाद अदालत से जमानत मिली थी।