तमिल डायरेक्टर बोले- ‘हिंदू नहीं थे राजराजा चोलन’ अभिनेता कमल हासन ने भी किया समर्थन, बढ़ा विवाद

    Loading

    मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल निर्देशक वेत्रिमारन (National Award winning Tamil director Vetrimaaran) इन दिनों अचानक एक बयान के चलते चर्चा में है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल निर्देशक ने दावा किया है कि ‘राजराजा चोलन हिंदू राजा नहीं थे।’ इस कमेंट्स के बाद अब निर्देशक का जमकर विरोध हो रहा है। साथ ही उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। ऐसे में साथ अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) ने निर्देशक के इस बयान का समर्थन किया है। कमल हसन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज राजा चोलन की अवधि के दौरान ‘हिंदू धर्म’ नाम का कोई नाम नहीं था। वैणवम, शिवम और समानम थे। अंग्रेजों ने हिंदू शब्द गढ़ा था। उन्होंने थुथुकुडी को तूतीकोरिन में बदल दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि 8वीं शताब्दी के दौरान कई धर्म थे और अधिशंकरर ने ‘शंमधा स्तबनम’ की रचना की।’ 

    बता दें, निर्देशक वेत्रिमारन की यह टिप्पणी तब सामने आई जब फिल्म निर्माता मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन: 1 रिलीज हुई। यह फिल्म राजराजा चोलन से प्रेरित कल्कि के काल्पनिक उपन्यास पर आधारित है। इस पर बातचीत में  वेत्रिमारन ने दावा किया था कि ‘राजराजा चोलन हिंदू राजा नहीं थे। हमारे प्रतीक लगातार हमसे छीने जा रहे हैं। वल्लुवर का भगवाकरण हो रहा है। राजराजा चोलन को लगातार हिंदू राजा कहा जा रहा है।’

    खैर, दिलचस्प बात यह है कि निर्देशक वेत्रिमारन की टिप्पणी फिल्म पोन्नियिन सेलवन: 1 की रिलीज के ठीक एक दिन बाद आई है, जो राज राजा चोलन से प्रेरित एक काल्पनिक उपन्यास पर आधारित है।