Indian railway

    Loading

    नयी दिल्ली. अब भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने  रेलवे स्टेशनों पर आ रहे लोगों को मास्क पहनने को लेकर अब  सख्त रुख अपनाने वाली  है। अब भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों पर लोगों के मास्क पहनने को लेकर एक खास गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इसके तहत अब रेलवे परिसर में या फिर ट्रेन के अंदर मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाया (जाएगा, जो की अधिकतम 500 रुपये तक हो सकता है।

    गौरतलब है कि जुर्माना का यह प्रावधान सिर्फ मास्क को लेकर ही नहीं है, बल्कि यहां-वहां थूकने या गंदगी फैलाने भी इसके दायरे में आता है। अब अगर आप रेलवे स्टेशन या ट्रेन के अंदर यहां-वहां थूकते हैं या फिर गंदगी फैलाते हैं तो अब आप भी 500 रुपये तक का जुर्माना भरने को तैयार रहिये ।

    इस नए और खास गाइडलाइंस रेलवे का कहना है कि बिना मास्क के स्टेशन परिसर या ट्रेन में घूमना और यहां-वहां थूकने से स्टेशन परिसर और ट्रेन में गंदगी होती है । ऐसे में गंदगी की वजह से भी लोगों को तमाम तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं। इतंह ही नहीं अगर कोरोना काल में ठीक सफाई नहीं रखी गयी तो यह कोरोना संक्रमण कि एक बहुत बड़ी वजह बन सकता है।