India china talk
File Photo

Loading

नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार भारत और चीन (India-China) के बीच पूर्वी लद्दाख (Laddakh) में बीते 3 साल से अधिक समय से चल रहे गतिरोध को लेकर 19वें दौर की बातचीत 14 अगस्त को होगी। इससे पहले बीते 23 अप्रैल को दोनों देशों के बीच 18वें दौर की बातचीत हुई थी. यह बैठक पूर्वी लद्दाख सेक्टर में चुशुल-मोल्डो बैठक बिंदु पर सोमवार यानि कि 14 अगस्त को होने की संभावना है। जानकारी दें कि यह बैठक करीब 4 महीने के अंतराल के बाद हो रही है।

गौरतलब है कि, यह बैठक तब हो रही है जब दोनों पक्ष अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से निर्माण गतिविधियों में अग्रसर हैं। हालांकि दोनों सेनाओं के बीच टकराव शुरू होने के तुरंत बाद ही दोनों देशों ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर स्थिति को कम करने और पीछे हटने पर सैन्य वार्ता शुरू कर दी थी।

वहीं भारतीय पक्ष क्षेत्र में सभी भारतीय हितों को सुरक्षित रखते हुए विवाद को सौहार्दपूर्ण ढंग  और शांति से हल करने का इच्छुक है और उसने पूर्वी लद्दाख के विपरीत क्षेत्रों में चीनी तैनाती के बराबर 50,000 से अधिक सैनिकों को तैनात किया है।

हालांकि भारत और चीन दोनों पक्षों ने ही भारी तैनाती की है, लेकिन सीधे टकराव का पुरजोर विरोध किया है, हालांकि भारतीय पक्ष LAC पर प्रतिद्वंद्वी द्वारा किसी भी दुस्साहस की संभावना से इनकार नहीं करता है। पता हो कि भारत ने बीते दिसंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास यांग त्से में चीनी सेना के ऐसे ही एक दुस्साहस को पूरी तरह से विफल कर दिया था।