Indians in Times List of 100 most influential people
टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट भारतीय (डिजाइन फोटो)

टाइम ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है जिसमें आलिया भट्ट-साक्षी मलिक जैसे अन्य भारतियों के नाम भी दर्ज है।

Loading

न्यूयॉर्क: विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा (World Bank President Ajay Banga) , बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) आलिया भट्ट (Alia Bhatt), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सत्या नडेला (Satya Nadella), ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Malik) और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल (Dev Patel) उन भारतीयों में शामिल हैं, जिन्होंने प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम की 100 सर्वाधिक प्रभावशाली हस्तियों की सूची में जगह बनाई है। यह सूची बुधवार को जारी हुई। टाइम के ‘वर्ष 2024 के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों’ में अमेरिकी ऊर्जा विभाग के ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह (Jigar Shah), येल विश्वविद्यालय में खगोल विज्ञान और भौतिकी की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन (Priyamvada Natarajan), भारतीय मूल की रेस्तरां मालकिन अस्मा खान (Asma Khan) एवं रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की विधवा यूलिया नवेलनाया (Yulia Navalnaya) भी शामिल हैं।

अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन द्वारा टाइम पत्रिका में लिखी गई पूर्व मास्टरकार्ड सीईओ की ‘प्रोफ़ाइल’ में कहा गया है, “एक आवश्यक संस्थान को बदलने के महत्वपूर्ण कार्य के लिए कौशल और जिजीविषा वाले एक नेता को ढूंढना आसान नहीं होता है, लेकिन गत वर्ष जून में विश्व बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद से अजय बंगा ने दोनों का अद्भुत मिश्रण पेश किया है। येलेन ने कहा, ‘‘जलवायु परिवर्तन जैसी अभूतपूर्व चुनौतियों से हमारे सामूहिक भविष्य को खतरा है, मैं इससे बेहतर साझेदार की कल्पना नहीं कर सकती जिसके साथ दुनिया भर के लोगों की ओर से निर्णायक कार्रवाई की जा सके।”

निर्देशक, निर्माता और लेखक टॉम हार्पर ने आलिया भट्ट को एक “अद्भुत प्रतिभा” बताते हुए टाइम प्रोफ़ाइल में कहा कि वह ‘‘न केवल दुनिया की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो एक दशक से अधिक समय से भारतीय फिल्म उद्योग में अपने काम के लिए प्रशंसित हैं, बल्कि वह एक व्यवसायी महिला और परोपकारी भी हैं, जो ईमानदारी के साथ आगे बढ़ती हैं।” नडेला के बारे में कहा गया है, ‘‘वह हमारे भविष्य को आकार देने में बेहद प्रभावशाली हैं और यह मानवता के लिए अच्छी बात है।”

उन्होंने कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट का ‘ओपनएआई’ में निवेश और ‘मिस्त्रल एआई’ के साथ समझौते ने सत्या नडाल को कृत्रिम मेधा (एआई) क्रांति में अग्रणी बना दिया है। दिल से प्रौद्योगिकीवेत्ता सत्या एआई को एक ऐसे उपकरण के रूप में देखते हैं जो इंसानों को सशक्त बनाएगा। हालांकि अनपेक्षित परिणामों और दुरुपयोग के बारे में चिंता वाजिब है। इसीलिए यह इतना आश्वस्त करने वाला है कि सत्या एआई के प्रबंधकों में से एक है। उनकी विचारशीलता और विनम्रता हमें सुरक्षित बनाएगी।” मलिक के बारे में ऑस्कर-नामित वृत्तचित्र की निर्माता निशा पाहुजा लिखती हैं कि वह भारत के “सर्वाधिक चर्चित पहलवानों” में से एक थीं, जो महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न के आरोपी एवं भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृज भूषण सिंह की तत्काल गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग के लिए 2023 की शुरुआत में दिल्ली के जंतर मंतर पर एकत्र हुए थे।

(एजेंसी)