
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पिछले अक्टूबर में हुए हैदराबाद में आतंकवादी हमलों (Hyderabad Terrorist Attack) की साजिश रचने के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत तीन गिरफ्तार (Terrorists Arrested) व्यक्तियों- मोहम्मद ज़ाहिद, माज़ हसन फारूक और समीउद्दीन को नामजद किया है।
एनआईए ने इन तीन आरोपियों और अन्य के खिलाफ इस साल 25 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की थी। हैदराबाद में आतंकवाद से संबंधित कई मामलों में आरोपी प्रमुख व्यक्ति ज़ाहिद ने लश्कर और आईएसआई से संबंधित पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर माज़ और समीउद्दीन सहित कई युवाओं को भर्ती किया था।
एनआईए के मुताबिक उन संचालकों के निर्देश के अनुसार, ज़ाहिद ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ हैदराबाद शहर में विस्फोटों और लोन वुल्फ हमलों सहित आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची, ताकि आम जनता के मन में आतंक पैदा किया जा सके।
National Investigation Agency has named three arrested persons– Mohd Zahed, Maaz Hasan Farooq, and Samiuddin– under the Unlawful Activities Prevention Act (UAPA) for conspiring terror attacks in Hyderabad last October. pic.twitter.com/pilmce62xx
— ANI (@ANI) February 5, 2023
एनआईए के मुताबिक यह भी पता चला है कि ज़ाहिद को पाकिस्तान स्थित आकाओं से हथगोले मिले थे और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों में उन्हें फेंकने की योजना बना रहा था।