BSF

    Loading

    नई दिल्ली. जहां एक तरफ पंजाब (Punjab) में ड्रोन से नशा और हथियारों की तस्करी तेजी से बढ़ी है। वहीं आज BSF ने बताया कि, साल 2022 में पंजाब फ्रंटियर के BSFजवानों ने अत्यंत उच्च स्तर की सतर्कता और सतर्कता बनाए रखी है। नतीजतन, BSF ने सफलतापूर्वक 22 ड्रोनों का पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया और विभिन्न घटनाओं में 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार 850 राउंड जब्त किए, 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया और 23 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया। 

    वहीं दूसरी तरफ मानवीय दृष्टिकोण प्रदर्शित करते हुए BSF ने 9 पाक नागरिकों को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया है, जिन्होंने गलती से LOC पार कर ली थी।  

    आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जम्मू, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के साथ लगने वाली 2,289 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन देखे जाने की संख्या 2020 में 77 से बढ़कर 2021 में 104 और इस साल 23 दिसंबर तक 311 हो गई है। इनमें से लगभग 75 प्रतिशत ड्रोन पंजाब में देखे गए हैं। 

    वहीं पाकिस्तान अब भी पंजाब में लगातार नशा और हथियारों की खेप भेजने की फिराक में लगा है। यही वजह है कि यहां ड्रोन की अधिक गतिविधियां देखने को मिलती हैं। पंजाब पुलिस ने भी अपने 200 जवानों को BSF को उपलब्ध कराया है।