
नई दिल्ली.कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तुओं में शामिल किया हैं। इससे मास्क और सैनिटाइज़र के काले
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर को आवश्यक वस्तुओं में शामिल किया हैं। इससे मास्क और सैनिटाइज़र के काले बाजार पर अंकुश लगाने की कोशिश होगी। इस संबंध में ग्राहक संरक्षण और खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्रालय द्वारा एक आदेश जारी किया गया है।
Ministry of Consumer Affairs and Public distribution: In view of #Coronavirus, masks (2-ply and 3-ply surgical masks, N95 masks) and sanitizers have been declared Essential Commodities temporarily.
— ANI (@ANI) March 13, 2020
Health Ministry: Contact tracing of these cases is being actively pursued. So far, this has led to identification of more than 4000 contacts who have been put under surveillance. https://t.co/5avVUndtyF
— ANI (@ANI) March 13, 2020