नित्यानंद राय (Photo Credits-ANI Twitter)
नित्यानंद राय (Photo Credits-ANI Twitter)

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Outbreak) का प्रकोप जारी है। लगातार इस वायरस से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 90 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai COVID Positive) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। 

    बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसुलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं। 

    केंद्रीय राज्य मंत्री का ट्वीट-

    गौर हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे के भीतर 90,325 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 325 लोगों की जान चली गई है। देश में ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,630 पहुंच गई है। ओमीक्रोन को लेकर महाराष्ट्र और दिल्ली टॉप पर बने हुए हैं।