asani
File Pic

    Loading

    भुवनेश्वर. तटीय आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में गहरे दबाव में तब्दील हुआ चक्रवात असानी (Cyclone Asani) और कमजोर हो गया है तथा भारत मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान जताया है। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पिछले छह घंटे से मौसम की स्थिति स्थिर बनी हुई है तथा चक्रवात कमजोर हुआ है।

    ऐसी संभावना है कि अगले 12 घंटे के दौरान वह निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो सकता है। मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि अगले 24 घंटे के दौरान तटीय आंध्रप्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। उसने ओडिशा के कुछ स्थानों पर बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक हल्की से मध्यम वर्षा होने एवं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।

    पिछले 24 घंटे में बारीपदा (मयूरभंज जिले) में 50 मिलीमीटर वर्षा हुई तथा क्योंझर के आनंदपुर में 44.2 मिलीमीटर और गंजाम के सोरादा में 37.2 मिलीमीटर वर्षा हुई ।