Satyendra jain
सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली. आज दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में जेल में बंद, ‘आप’ के मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत की याचिका पर ED से जवाब मांगा है। बता दें कि, निचली अदालत ने हाल ही में जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

    गौरतलब है कि, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की याचिका को खारिज कर दी थी। वहीं सत्येंद्र जैन द्वारा धार्मिक उपवास के अनुसार जेल में खाना उपलब्ध कराने की भी मांग की गई थी।

    पता हो कि, डाइट में बदलाव को लेकर कोर्ट में सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक वीडियो भी पेश किया गया था। तब इस वीडियों में सत्येंद्र जैन को फल और सलाद खाते देखा जा सकता था। इस वीडियो को लेकर सत्येंद्र जैन के अधिवक्ता कोर्ट से कहा था कि जिस फल को वीडियो में दर्शाया जा रहा है। वह जैन ने खुद के खर्चे से ही खरीदा था।