
नई दिल्ली: दिल्ली में ठंड, कोहरे के बीच प्रदुषण (Delhi Pollution) का भी कहर लगातार जारी है। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 314 दर्ज हुआ है। इससे पहले सोमवार को 322 पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में गिना जाता है। दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में एक्यूआई 217 और गुरुग्राम (Gurugram) में 325 दर्ज किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से धुंध है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 314 (बहुत खराब श्रेणी में) है। इंडिया गेट के पास का वीडियो भी आप नीचे देख सकते हैं।
देखें इंडिया गेट के पास का वीडियो-
#WATCH दिल्ली: राजधानी में वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से धुंध है। वीडियो इंडिया गेट के पास से है।
वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 314 (बहुत खराब श्रेणी में) है। pic.twitter.com/fYfCHwxX9Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2021
गौर हो कि दिल्ली में इस बार प्रदुषण कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। यहां की हवा कितनी खराब है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पूरे नवंबर महीने में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा जब वायु गुणवत्ता सुचकांक 200 अंक से नीचे यानि मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया हो। दिसंबर महीने में भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है।