Floods in Kadapa district of Andhra Pradesh, water reaches residential areas, three deaths reported
Photo:Twitter/@Kadapa_Police

    Loading

    अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कडप्पा जिले (Kadapa District Floods) में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ (Floods) में कम से कम तीन लोगों की मौत (Death) हो गई और कुछ के बह जाने की आशंका है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चेयेरू छोटी नदी में अचानक बाढ़ आने से तट पर बसे कुछ गांवों में पानी भर गया।

    कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिव मंदिर में पूजा कर रहे श्रद्धालुओं का एक समूह अचानक बाढ़ में फंस गया और कुछ लोग राजमपेट क्षेत्र में बाढ़ के पानी में बह गए। नन्दलुरु के पास तीन शव बरामद किए गए हैं और बाकियों की तलाश जारी है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और इससे चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई।

    राष्ट्रीय आपदा मोचन दल और राज्य आपदा मोचन बल के दल बचाव एवं राहत कार्य में जुटे हैं। मुख्यमंत्री वाय एस जगन मोहन रेड्डी ने बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की और उन्हें राहत एवं बचाव उपाय करने का निर्देश दिया।