
मुंबई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के हजरत निजामुद्दीन से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) शनिवार सुबह रत्नागिरी (Ratnagiri) के पास करबुदे सुरंग में पटरी से उतर गई।एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस मार्ग पर ट्रेनों का संचालन करने वाले कोंकण रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
Front wheel of Hazrat Nizamuddin-Madgaon Junction Rajdhani superfast special (Delhi-Goa Rajdhani express) derailed in Ratnagiri at 4.15 am today. No injury or casualty report: Chief Public Relations Officer, Konkan Railway
— ANI (@ANI) June 26, 2021
ट्रेन संख्या 02414 मडगांव जा रही थी, वह तभी तड़के करीब सवा चार बजे मुंबई से करीब 325 किलोमीटर दूर करबुडे सुरंग में पटरी से उतर गई। उन्होंने बताया कि एक बड़ा पत्थर पटरियों पर गिर गया था, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतरी। अधिकारी ने कहा, ‘‘कोंकण रेलवे के रत्नागिरी क्षेत्र में उक्षी और भोके स्टेशन के बीच स्थित करबुडे सुरंग में राजधानी सुपरफास्ट ट्रेन के लोकोमोटिव का अगला पहिया पटरी से उतर गया।” दुर्घटनास्थल पर एक रेल रखरखाव वाहन (आरएमवी) पहुंच गया है और ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने के उपकरण के साथ एक दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन (एआरएमवी) रत्नागिरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
#UPDATE | Small boulder from the tunnel hit one wheel of the train (Delhi-Goa Rajdhani express). Track made fit at 8.18 am after which the train left site at 08.45 am
— ANI (@ANI) June 26, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘कोंकण रेलवे के अधिकारी भी लाइन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।” मुंबई (महाराष्ट्र) के पास रोहा और मैंगलोर (कर्नाटक) के पास थोकुर के बीच 756 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रेल संचालन की जिम्मेदारी कोंकण रेलवे संभालती है। यह मार्ग तीन राज्यों – महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में फैला हुआ है और इस मार्ग में कई नदियां, घाटियां और पहाड़ पड़ते हैं, जिसके कारण यह चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक है।