Sanjay Raut
संजय राउत (फाइल फोटो)

Loading

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में G20 शिखर सम्मेलन (G20 summit) के रात्रिभोज का निमंत्रण ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम से भेजे जाने पर सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह डर है। जब से हमने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है तब से इन लोगों को अपने देश से ही डर लगने लगा है।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट सांसद संजय राउत ने कहा कि यह डर है, जबसे इस देश के प्रमुख दलों ने INDIA गठबंधन बनाया, जब से हमने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखा है तब से इन लोगों को अपने देश से ही डर लगने लगा है…आप क्या-क्या बदलेंगे…यह(इंडिया) संविधान द्वारा दिया हुआ नाम है, आपको इसे बदलने का अधिकार किसने दिया?

13 सितंबर को INDIA को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक
INDIA गठबंधन की एक समन्वय समिति (को-ऑर्डिनेशन कमेटी) बनी है, जिसमें 13 सदस्य है। एक कैंपेन कमेटी भी बनी है। 13 सितंबर को NCP प्रमुख शरद पवार ने अपने दिल्ली आवास पर समन्वय समिति की एक बैठक बुलाई है और हम सब इसमें शामिल होंगे।