
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian Encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। मौके पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है।
ज्ञात हो कि कश्मीर जोन के पुलिस की मानें तो जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। फिलहाल आगे की जानकारी का इंतजार है। आतंकियों के देखे जाने की सुचना के बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन आतंकियों के फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया।
शोपियां में एक आतंकी एनकाउंटर में ढेर-
Jammu & Kashmir | One terrorist killed in an encounter at Chermarg, Zainapora area of Shopian. Police and security forces are carrying out the operation.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/SxnXg2ccFo
— ANI (@ANI) February 19, 2022
गौर हो कि शोपियां में एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब सुरक्षा बलों ने आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद इलाके में घेराबंदी शुरू की। इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं इसकी जानकारी नहीं है। फिलहाल इलाके में इन्हें पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।