election
File Pic

Loading

बेंगलुरू. कर्नाटक (Karnatka) में कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Elections) की मतगणना बुधवार को शुरू हो गई। कर्नाटक राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार राज्य के सभी तालुक मुख्यालयों में सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने सहित कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए मतगणना की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई, जिसके दोपहर तक चलने की संभावना है। राज्य चुनाव आयुक्त बी. बसवराजू ने बताया कि मतगणना केन्द्रों पर 1,100 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि बीदर जिले के अलावा सभी जगह चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया गया था। कर्नाटक में 226 तालुकों के 5,728 गांवों में 82,616 सीटों के लिए दो चरणों में 22 और 27 दिसम्बर को मतदान हुआ। यहां कुल 78.58 प्रतिशत मतदान हुआ था। यहां कुल 2,22,814 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 8,074 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं।