ओडिशा के संबलपुर में बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मेमू पैसेंजर ट्रेन

Loading

संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर में बड़ा ट्रैन हादसा हो गया है। यहां बुधवार (8 नवंबर) को मेमू पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई।  बताया जा रहा है कि ये हादसा साराला के पास रेल के गाय को टक्कर मारने के वजह से हुई है। 

ईस्ट कोस्ट रेलवे डिवीजन के एक अधिकारी ने कहा कि 08169 झारसुगुड़ा-संबलपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का एक कोच सरला जंक्शन के पास शाम 6.25 बजे पटरी से उतर गया। जब एक गाय अचानक ट्रैक पर आने की वजह से ट्रेन से टकरा गई, जिसके कारन ट्रेन के ट्रॉली कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए। हालाँकि, इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।”