गृह राज्य मंत्री ने लोकसभा में कहा- आजादी के बाद से SC, ST को छोड़कर नहीं हुई कोई जाति आधारित जनगणना

    Loading

    नई दिल्ली:  केंद्र सरकार (Center Government) ने मंगलवार को कहा कि उसने आजादी के बाद से जनगणना (Census) में अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजातियों (ST) के अलावा जाति आधारित गणना नहीं की है।

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही। प्रश्न पूछा गया था कि क्या सरकार ने जाति आधारित जनगणना के लिए कोई योजना या नीति बनाई है।

    राय ने कहा कि संविधान (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश, 1950 के अनुसार अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के रूप में विशेष तौर पर अधिसूचित जातियों और जनजातियों को एक दशक में होने वाली जनगणना में गिना जाता है।

    उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार ने आजादी के बाद से जनगणना में एससी और एसटी के अलावा जाति आधारित जनगणना नहीं की है।”