vaccine
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली. देश में कोविड-19 रोधी टीके की कुल खुराक बृहस्पतिवार को 148.58 करोड़ के आंकड़े को पार कर गईं, जिसमें 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 1,64,98,400 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

    बृहस्पतिवार को शाम सात बजे तक 87 लाख से अधिक (87,66,164) खुराक लगाई गईं जिनमें 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को दी गईं 35,98,243 खुराक शामिल हैं। आज देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है।

    देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को पहले चरण में टीका लगाया गया था। अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। इसके बाद, अन्य लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार हुआ था। (एजेंसी)