
नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, अब सेना में होने वाली अग्निवीरों (Agneeveer) की भर्ती को लेकर भारतीय नौसेना (Indian Navy) के वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जहां भर्ती कैलेंडर जारी करने की तिथि 25 जून तय हुई थी, लेकिन अब यह आज यानी बुधवार 22 जून को जारी होगा।
इसके साथ ही अग्निपथ के पहले बैच के लिए आगामी 1 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होगी, वहीं इस बाबत 9 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीँ भारतीय नौसेना के मुताबिक आगामी 15 से 30 जुलाई तक भर्ती के लिए सभी अभ्यिर्थी को अपने आवेदन जमा करने होंगे।
गौरतलब है कि सशस्त्र बलों ने बीते मंगलवार को कहा था कि हाल में अग्निपथ योजना पर ‘विश्वसनीय’ जानकारी ने इस पहल के संबंध में भ्रम को दूर कर दिया है और अब सभी युवा, सैनिक बनने की तैयारी के लिए कई जगहों पर अभ्यास में जुट गए हैं। वहीँ भर्ती प्रक्रिया के बारे में आशंकाओं के बीच सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया फिलहाल अपरिवर्तित रहेगी और सेना में पारंपरिक रेजिमेंट व्यवस्था भी जारी रहेगी।